A
Hindi News विदेश अमेरिका 4.5 लाख रुपये में नीलाम हुई महात्मा गांधी की एक चिट्ठी, जानें क्या लिखा है इसमें

4.5 लाख रुपये में नीलाम हुई महात्मा गांधी की एक चिट्ठी, जानें क्या लिखा है इसमें

अमेरिका में महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई बगैर तारीख वाली एक चिट्ठी को नीलाम किया गया है।

<p><span style="color: #333333; font-family: sans-serif,...- India TV Hindi Mahatma Gandhi's letter about spinning wheel sells for $6358 at auction

बोस्टन: अमेरिका में महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई बगैर तारीख वाली एक चिट्ठी को नीलाम किया गया है। इस चिट्ठी की नीलामी कुल 6,358 डॉलर (4.59 लाख रुपये) में हुई है। गांधी ने अपने इस पत्र में चरखे के महत्व पर जोर दिया है। यह जानकारी अमेरिका के आरआर ऑक्शन ने दी है। ऑक्शन हाउस ने एक बयान में कहा कि पत्र गुजराती भाषा में लिखा है और यह यशवंत प्रसाद नाम के व्यक्ति को संबोधित है। गांधी ने पत्र में लिखा है, ‘हमें मिलों से जो उम्मीद थी वही हुआ है।’

उन्होंने लिखा है, ‘यद्यपि आप जो कहते हैं वह सही है, सब कुछ करघे पर निर्भर करता है।’ चरखे के बारे में गांधी का उल्लेख असाधारण रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने उसे आर्थिक आजादी के प्रतीक के तौर पर अपनाया था। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गांधी ने भारतीयों को इसके लिए प्रोत्साहित किया कि वे स्वतंत्रता के लिए भारतीय आंदोलन के समर्थन में प्रतिदिन खादी की कताई में व्यतीत करें।

उन्होंने सभी भारतीयों को स्वदेशी आंदोलन के तहत ब्रिटेन निर्मित कपड़े की बजाय खादी पहनने के लिए प्रोत्साहित किया। आपको बता दें कि इससे पहले भी महात्मा गांधी से जुड़ी चीजों की नीलामी हो चुकी है जिन्हें संग्रहकर्ताओं ने हाथों-हाथ लिया है।

Latest World News