Hindi News विदेश अमेरिका अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: अमेरिका में भी तैयारियों जोरों पर, वाशिंगटन मेमोरियल पर जुटेंगे हजारों लोग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: अमेरिका में भी तैयारियों जोरों पर, वाशिंगटन मेमोरियल पर जुटेंगे हजारों लोग

16 जून को आयोजित होनेवाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर दुनिया के देशों में काफी उत्साह है। अमेरिका में भी इस आयोजन को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं।

International Day of Yoga- India TV Hindi प्रतिकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: 16 जून को आयोजित होनेवाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर दुनिया के देशों में काफी उत्साह है। अमेरिका में भी इस आयोजन को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। अमेरिका में वाशिंगटन मेमोरियल इलाके में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। अब तक सैंकड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। 

अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रींगला ने कहा कि 16 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए अबतक तीन हजार लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। हम उम्मीद करते हैं कि वाशिंगटन मेमोरियल का इलाका उस दिन योग के प्रति उत्साहित लोगों से भरा रहेगा। मेरा मानना है कि उस दिन लोगों की अच्छी सहभागिता नजर आएगी। 

Latest World News