A
Hindi News विदेश अमेरिका राय बनाने से पहले देखेंगे ट्रंप का काम देखूंगा: पोप

राय बनाने से पहले देखेंगे ट्रंप का काम देखूंगा: पोप

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में कहा कि वह कोई राय बनाने से पहले देखेंगे कि ट्रंप क्या करते हैं। स्पेनिश समाचार पत्र अल पैस में कल

i will see trump work before forming opinions said pope...- India TV Hindi i will see trump work before forming opinions said pope francis

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में कहा कि वह कोई राय बनाने से पहले देखेंगे कि ट्रंप क्या करते हैं। स्पेनिश समाचार पत्र अल पैस में कल शाम को प्रकाशित एक साक्षात्कार में पोप फ्रांसिस ने कहा कि वह लोगों के बारे में जल्दी कोई राय बनाना पसंद नहीं करते। उन्होंने कहा, हम देखेंगे कि ट्रंप क्या करते हैं।

अमेरिका और यूरोप में उभर रहे लोकलुभावन शैली के नेताओं के बारे में पूछने पर पोप ने संकट के समय एक रक्षक की मांग करने के खिलाफ चेताया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1930 में जर्मनी में हिटलर को लोगों ने चुना था और फिर उसने लोगों को ही बर्बाद कर दिया।

उन्होंने अफसोस जताते हुये कहा, संकट के समय हम अपनी पहचान वापस पाने के लिए एक रक्षक की ओर देखते हैं और दीवारों, कंटीली तारों से अन्य लोगों से खुद को बचाते हैं। पोप का शुक्रवार को वेटिकन में उसी समय साक्षात्कार लिया गया जब ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था।

Latest World News