A
Hindi News विदेश अमेरिका नासा का हब्बल अंतरिक्ष टेलीस्कोप गिन रहा है अंतिम घडि़यां, एक गाइरोस्कोप ने काम करना किया बंद

नासा का हब्बल अंतरिक्ष टेलीस्कोप गिन रहा है अंतिम घडि़यां, एक गाइरोस्कोप ने काम करना किया बंद

<p>Nasa</p>- India TV Hindi Image Source : NASA Nasa

वॉशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया कि वर्ष 1990 से कक्षा में मौजूद हब्बल अंतरिक्ष टेलीस्कोप ने एक गाइरोस्कोप के काम बंद कर देने के कारण अपना संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने कहा कि हब्बल शुक्रवार को “सेफ मोड” में चला गया था। 

नासा ने सोमवार को एक बयान में कहा, “टेलीस्कोप को स्थिर करने एवं लक्ष्य को इंगित करने वाले तीन में से एक गाइरोस्कोप के काम न करने की वजह से हब्बल सुरक्षित मोड में प्रवेश कर गया।” बयान में कहा गया, “सुरक्षित मोड टेलीस्कोप को एक स्थिर स्थिति में तब तक रखता है जब तक कि ग्राउंड कंट्रोल (निगरानी करने वाला उपकरण या कर्मी) इस समस्या को सुधार नहीं लेता और मिशन फिर सामान्य रूप से काम नहीं करने लगता।” 

नासा ने कहा, “हब्बल के उपकरण पूरी तरह से काम कर रहे हैं और आने वाले सालों में विज्ञान के क्षेत्र में इनसे बेहतरीन नतीजे मिलने की उम्मीद है।” हब्बल में छह गाइरोस्कोप हैं जो टेलीस्कोप को आधार देते हैं। वर्तमान में हब्बल में दो गाइरोस्कोप काम कर रहे हैं और उसे सर्वोत्कृष्ट काम के लिए कम से कम तीन की जरूरत है। 

Latest World News