A
Hindi News विदेश अमेरिका गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित रोबोट 10वीं के गणित टेस्ट में फेल, मिले 40 में से 14 अंक

गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित रोबोट 10वीं के गणित टेस्ट में फेल, मिले 40 में से 14 अंक

गूगल द्वारा तैयार किया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित रोबोट हाई स्कूल के गणित के साधारण टेस्ट में फेल हो गया है। रोबोट को इस टेस्ट में 40 में से 14 अंक ही मिल पाए।

Google's Artificial Intelligence-based robot- India TV Hindi Google's Artificial Intelligence-based robot

न्यूयॉर्क: गूगल द्वारा तैयार किया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित रोबोट हाई स्कूल के गणित के साधारण टेस्ट में फेल हो गया है। रोबोट को 10वीं के इस टेस्ट में 40 में से 14 अंक ही मिल पाए। टेस्ट में फेल होने के बाद इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट पर सवाल खड़ा हो गया है। आपको बता दें कि इस रोबोट को गूगल ने हाई स्कूल स्टूडेंट्स के लिए बनाया है। 

डीपमाइंड की रिसर्च टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गूगल के इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम को अलजेब्रा, कैलकुलस, प्रोबेबिलिटी जैसे मैथ्स के कई टॉपिक के बारे में अच्छे से ट्रेनिंग दी गई थी, लेकिन बावजूद इसके वह टेस्ट में फेल हो गया है, वहीं टेस्टिंग के दौरान यह भी बात सामने आई कि रोबोट को प्रश्नों के अनुवादे करने में काफी परेशानी हुई। इसके अलावा प्रश्नों को हल करने में भी रोबोटो को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।

Latest World News