A
Hindi News विदेश अमेरिका नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने बजट को ‘‘व्यावहारिक’’ बताया

नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने बजट को ‘‘व्यावहारिक’’ बताया

अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि सरकार द्वारा वित्तपोषित स्वास्थ्य देखभाल सुविधा के तहत 10 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपए तक के खर्च का कवर बजट में सबसे अहम कार्यक्रम है...

arvind panagariya- India TV Hindi arvind panagariya

वॉशिंगटन/ लंदन: भारत की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से आज पेश किए गए बजट को ‘‘व्यावहारिक’’ करार देते हुए जानेमाने अर्थशास्त्री और नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि सरकार द्वारा वित्तपोषित स्वास्थ्य देखभाल सुविधा के तहत 10 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपए तक के खर्च का कवर बजट में सबसे अहम कार्यक्रम है।

पनगढ़िया ने बताया, ‘‘चुनाव से पहले के बजट के लिए यह एक व्यावहारिक बजट है। इसमें जोर ग्रामीण एवं कृषि अर्थव्यवस्था पर है, लेकिन देश के दूरगामी हितों को देखते हुए कोई लोकलुभावन योजना नहीं शुरू की गई है।’’

पनगढ़िया अभी कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं।

लंदन में कपारो ग्रुप के अध्यक्ष लॉर्ड स्वराज पॉल ने बजट को ‘‘अच्छा और दूरदर्शी’’ करार दिया जिससे भारत में रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी।

Latest World News