A
Hindi News विदेश अमेरिका विवादों में रहे फिलीपीन के राष्ट्रपति को सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में मिला पहला स्‍थान

विवादों में रहे फिलीपीन के राष्ट्रपति को सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में मिला पहला स्‍थान

हमेशा विवादों में रहने वाले फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिग दुतर्ते को टाइम्स मैग्जीन के रीडर्स पोल में 100 सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में पहला स्थान हासिल हुआ है वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा।

rodit dudrte- India TV Hindi rodit dudrte

 न्यूयार्क: हमेशा विवादों में रहने वाले फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिग दुतर्ते को टाइम्स मैग्जीन के रीडर्स पोल में 100 सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में पहला स्थान हासिल हुआ है वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा।

​ दुतर्ते टाइम्स 100 रीडर्स पोल में लगातार आगे रहे हैं। यह एक ऑनलाइल सर्वे है जिसमें प्रकाशक ने अपने पाठकों से उन लोगों के लिए वोट करने को कहा था जिन्हें इस वर्ष टाइम्स की 100 सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया जाना चाहिए। अमेरिका, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा कई लोगों के खिलाफ अशिष्ट टिप्पणियां करने वाले दुतर्ते को कल आधी रात को बंद हुए मतदान में हां में पांच प्रतिशत वोट मिले। मोदी का नाम भी सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की वार्षिक सूची में संभावित उम्मीदवार के तौर पर शामिल किया गया था हालांकि उनके पक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा।

पोल में दिखाया गया कि मोदी के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नाडे़ला, इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, व्हाइटहाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर , अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका और उनके पति जारेड कुश्नेर के पक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा। 

Latest World News