Hindi News विदेश अमेरिका किम जोंग की मिलने की पेशकश को डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकारा, मई में हो सकती है मुलाकात

किम जोंग की मिलने की पेशकश को डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकारा, मई में हो सकती है मुलाकात

चुंग ने कहा कि किम ने भविष्य में परमाणु बम और मिसाइल टेस्ट न करने का आश्वासन भी दिया है। ये घोषणा एक दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल की इस हफ़्ते उत्तर कोरिया के नेता के साथ हुई वार्ताओं के बाद आई है।

Donald-Trump-Kim-Jong-un- India TV Hindi Donald Trump, Kim Jong-un

नई दिल्ली: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मुलाकात के लिए न्योता भेजा है जिसे राष्ट्रपति ट्रंप ने कबूल कर लिया है। बता दें ये मुलाकात इस साल मई महीने में हो सकती है। साथ ही ये भी खबर है कि परमाणु परीक्षण कार्यक्रम रोकने के लिए किम जोंग तैयार हो गया है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुंग ईयू-योंग ने व्हाइट हाउस में कहा कि मई में ट्रंप और किम जोंग-उन के बीच मुलाक़ात होगी।

चुंग ने कहा कि किम ने भविष्य में परमाणु बम और मिसाइल टेस्ट न करने का आश्वासन भी दिया है। ये घोषणा एक दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल की इस हफ़्ते उत्तर कोरिया के नेता के साथ हुई वार्ताओं के बाद आई है। एक प्रेस वार्ता में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा, ''हमने राष्ट्रपति ट्रंप को बताया कि मुलाक़ात के दौरान किम जोंग-उन ने कहा कि वो परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस जानकारी के जवाब में कहा कि वो मई तक किम जोंग-उन से मिलकर स्थाई परमाणु निरस्त्रीकरण हासिल करना चाहते हैं।''

किम और ट्रम्प ने पिछले साल एक दूसरे पर आक्रामक टिप्पणियां की थी जिससे युद्ध का डर पैदा हो गया था। अमेरिका पर परमाणु हमला के लिए मिसाइल विकसित करने में सक्षम होने की उत्तर कोरिया लगातार कोशिशें कर रहा था। अब दोनों के बीच यह बैठक उस तनावपूर्ण गतिरोध को हल करने की दिशा में एक नाटकीय सफलता होगी।

Latest World News