A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप ने #MeToo अभियान का उड़ाया मजाक, मेलानिया बोलीं-महिलाएं पेश करें सबूत

ट्रंप ने #MeToo अभियान का उड़ाया मजाक, मेलानिया बोलीं-महिलाएं पेश करें सबूत

ट्रंप ने पेन्सिलवेनिया में मध्यावधि चुनाव से जुड़ी एक रैली के दौरान ‘‘द गर्ल दैट गॉट अवे’’ मुहावरे की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘एक उक्ति है, लेकिन ‘मीटू’ के नियमों के तहत मुझे अब उस मुहावरे का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। मैं ऐसा नहीं कर सकता।’’

ट्रंप ने #MeToo अभियान का उड़ाया मजाक, मेलानिया बोलीं-महिलाएं पेश करें सबूत- India TV Hindi ट्रंप ने #MeToo अभियान का उड़ाया मजाक, मेलानिया बोलीं-महिलाएं पेश करें सबूत

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ चल रहे ‘मीटू’ अभियान का मजाक बनाते हुए कहा कि इस अभियान के तहत प्रेस द्वारा लागू किए जा रहे नियमों के कारण उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना पड़ रहा है। ट्रंप ने पेन्सिलवेनिया में मध्यावधि चुनाव से जुड़ी एक रैली के दौरान ‘‘द गर्ल दैट गॉट अवे’’ मुहावरे की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘एक उक्ति है, लेकिन ‘मीटू’ के नियमों के तहत मुझे अब उस मुहावरे का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। मैं ऐसा नहीं कर सकता।’’

‘‘द गर्ल दैट गॉट अवे’’ मुहावरे का प्रयोग ऐसे व्यक्ति के लिए होता है जिसने कभी आपसे प्रेम किया था और फिर आपको छोड़कर चला गया लेकिन आप अभी तक उस व्यक्ति से प्रेम करते हैं और उसे याद करते हैं। मीडिया की ओर इशारा करते हुए ट्रंप ने कहा कि मीडिया को छोड़कर बाकी सबके लिये वह ‘पुराने और वास्तविक’ मुहावरे का ही प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘वहां जो लोग मौजूद हैं उन्हें छोड़कर शेष के लिये मैं इसका ही इस्तेमाल करूंगा। वे लोग कहेंगे, सुना आपने राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कहा? आपने सुना कि उन्होंने क्या कहा?’’

वहीं अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने दुनियाभर में चल रहे इस कैम्पेने के बीच कहा कि यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाओं को सुने जाने और उनका समर्थन किए जाने की आवश्यकता है लेकिन पुरुषों को भी यह मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब ऐसे आरोप लगते हैं तो ठोस सबूत की आवश्यकता होती है और आरोप लगाने वालों को सबूत दिखाने चाहिए।

मेलानिया ने कहा, ‘’मैं महिलाओं का समर्थन करती हूं और उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए। हमें उनका (महिलाओं का) सपोर्ट करना चाहिए लेकिन केवल महिलाओं नहीं पुरुषों की आवाज भी सुनी जानी चाहिए।‘’

Latest World News