Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका: अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस पर बरसे डोनाल्ड ट्रंप, जानें क्या कहा

अमेरिका: अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस पर बरसे डोनाल्ड ट्रंप, जानें क्या कहा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है।

Donald Trump launches fresh attack on Jeff Sessions | AP- India TV Hindi Donald Trump launches fresh attack on Jeff Sessions | AP

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है। पिछले दिनों ट्रंप ने कहा था कि सेशंस का अपने विभाग पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिसके जवाब में अटॉर्नी जनरल ने न्याय विभाग किसी भी तरह के राजनीतिक दबाव के आगे नहीं झुकने की बात कही थी। अब सेशंस के इस पलटवार पर बोलते हुए ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से अटॉर्नी जनरल की निंदा की है। ट्रंप ने कहा कि सेशंस समझ ही नहीं रहे हैं कि उनके अधीन न्याय विभाग में क्या हो रहा है। 

सेशंस के बयान पर ट्रंप ने किया ट्वीट
ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘जेफ सेशंस ने कहा कि वह खुद को राजनीति से प्रभावित नहीं होने देंगे, ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि वह नहीं समझ पा रहे हैं कि उनके अधीन क्या हो रहा है।’ ट्रंप अटॉर्नी जनरल को रूस संबंधी जांच से अलग करने को लेकर कई बार सेशंस की आलोचना कर चुके हैं। अपने इस विरोध को उन्होंने फॉक्स न्यूज को गुरुवार को दिए इंटरव्यू में यह कहकर और हवा दी कि महान्यायवादी न्याय विभाग पर कभी अपना नियंत्रण बना ही नहीं सके। सेशंस ने अप्रत्याशित रूप से इसका कड़े शब्दों में जवाब देते हुए कहा, ‘जब तक मैं अटॉर्नी जनरल हूं, न्याय विभाग की कार्रवाई राजनीतिक विचारों से अनुचित रूप से प्रभावित नहीं होगी।’


सेशंस को पद से हटाना चाहते थे ट्रंप?
सेशंस ने कहा, ‘मैंने शपथ लेने के साथ ही न्याय विभाग को पूरी तरह से नियंत्रण में ले लिया था, यही कारण है कि हमें राष्ट्रपति के एजेंडे को पूरा करने में बेजोड़ सफलता मिली है।’ सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से कहा कि बीते डेढ़ साल में ट्रंप ने कई बार सेशंस को पद से हटाने पर विचार किया। लेकिन, हर बार ट्रंप के सहयोगियों और सलाहकारों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। उन्होंने राष्ट्रपति को तर्क दिया कि इस तरह का कदम उन्हें राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचा सकता है और विशेष वकील रॉबर्ट मूलर के साथ नई समस्याएं पैदा कर सकता है।

Latest World News