Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिकी सीनेटर कोरी बुकर राष्ट्रपति पद की चुनावी दौड़ में शामिल होंगे

अमेरिकी सीनेटर कोरी बुकर राष्ट्रपति पद की चुनावी दौड़ में शामिल होंगे

बुकर उन डेमोक्रेट नेताओं की जमात में शामिल हो रहे हैं जो अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला करने के लिए पार्टी की ओर से अपना नामांकन किए जाने की मांग कर रहे हैं।

अमेरिकी सीनेटर कोरी बुकर राष्ट्रपति पद की चुनावी दौड़ में शामिल होंगे- India TV Hindi अमेरिकी सीनेटर कोरी बुकर राष्ट्रपति पद की चुनावी दौड़ में शामिल होंगे

वाशिंगटन: अमेरिका के न्यूजर्सी से डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर कोरी बुकर ने घोषणा की है कि वह 2020 के राष्ट्रपति पद की चुनावी दौड़ में शामिल होंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 2006 से 2013 तक नेवार्क के मेयर रह चुके और न्यूजर्सी के पहले अफ्रीकी अमेरिकी सीनेटर बुकर ने शुक्रवार को ट्विटर पर यह घोषणा की।

घोषणा के साथ एक वीडियो संदेश में बुकर ने नस्लीय भेदभाव और आर्थिक असमानता जैसे विषयों पर बात की।

बुकर उन डेमोक्रेट नेताओं की जमात में शामिल हो रहे हैं जो अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला करने के लिए पार्टी की ओर से अपना नामांकन किए जाने की मांग कर रहे हैं।

49 वर्षीय बुकर को कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस, मैसाचुसेट्स की सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन, न्यूयॉर्क की सीनेटर कस्र्टन गिलिब्रैंड, सैन एंटोनियो (टेक्सास) के पूर्व मेयर जूलियन कैस्ट्रो और अमेरिकी सीनेट में हवाई का प्रतिनिधित्व करने वाली तुलसी गैबार्ड से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। 

Latest World News