A
Hindi News विदेश अमेरिका कैलिफोर्निया: सेना में काम कर चुके शख्स ने मुसलमान समझकर भीड़ पर चढ़ाई गाड़ी

कैलिफोर्निया: सेना में काम कर चुके शख्स ने मुसलमान समझकर भीड़ पर चढ़ाई गाड़ी

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भीड़ पर जानबूझ कर गाड़ी चढ़ाने वाले शख्स ने ऐसा उन्हें मुसलमान समझकर किया था।

<p>Representational pic</p>- India TV Hindi Representational pic

लॉस एंजिलिस: अमेरिका के कैलिफोर्निया में भीड़ पर जानबूझ कर गाड़ी चढ़ाने वाले शख्स ने ऐसा उन्हें मुसलमान समझकर किया था। सैन फ्रांसिस्को के पास सनीवेल की पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि चालक की पहचान 34 साल इसाहिया पीपल्स के तौर पर हुई है। उसने परिवार को कथित रूप से उनके हुलिए के आधार पर निशाना बनाया। पुलिस इस मामले की तहकीकात ‘घृणित अपराध’ के तौर पर कर रही है।

सनीवेल सार्वजनिक सुरक्षा ने एक बयान में कहा कि इस बात के सबूत हैं कि पीपल्स ने पीड़ितों को उनकी नस्ल और आस्था के कारण निशाना बनाया। उसका मानना था कि वे मुस्लिम हैं।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मंगलवार को हुई घटना में जख्मी हुए आठ राहगीरों में से तीन एक ही परिवार के सदस्य हैं। उनमें एक शख्स और उनका बेटा एवं बेटी शामिल हैं। परिवार का ताल्लुक किस देश और मजहब से है, यह नहीं बताया गया है।

पीपल्स के वकील ने कहा कि यह घटना स्पष्ट रूप से मानसिक विकार का नतीजा है। वह अपने मुव्वकिल के लिए मनोविकृति संबंधी इलाज की मांग करेंगे। उन्होंने बताया कि उनका मुव्वकिल सेना का पूर्व कर्मी है।

Latest World News