A
Hindi News विदेश अमेरिका मुंबई हमले के दोषी डेविड हेडली पर अमेरिकी जेल में जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

मुंबई हमले के दोषी डेविड हेडली पर अमेरिकी जेल में जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

वर्ष 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में दोषी पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली पर कैदियों द्वारा हमले की मीडिया रिपोर्ट के सिलसिले में अमेरिकी अधिकारियों ने आज टिप्पणी से इनकार कर दिया।

<p> David Headley </p>- India TV Hindi  David Headley

वाशिंगटन: वर्ष 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में दोषी पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली पर कैदियों द्वारा हमले की मीडिया रिपोर्ट के सिलसिले में अमेरिकी अधिकारियों ने आज टिप्पणी से इनकार कर दिया। (भारत ने रवांडा को 20 करोड़ डॉलर कर्ज की पेशकश की )

अमेरिकी मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि हेडली पर कैदियों ने हमला किया जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बतायी जाती है। शिकागो में मेट्रोपोलिटन करेक्शनल सेंटर ने पीटीआई - भाषा को ईमेल से दिये एक संक्षिप्त जवाब में घटना के बारे में बताते हुए कहा , ‘‘ हमारे पास उस व्यक्ति (हेडली) के बारे में सूचना नहीं है। ’’

कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आठ जुलाई को दो अन्य कैदियों ने हेडली पर हमला किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि घायल हेडली को नॉर्थ इवांस्टन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Latest World News