Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन: मुस्लिम महिला को ‘आतंकी जैसा दिखने वाला’ काला हिजाब हटाने को कहा गया

ब्रिटेन: मुस्लिम महिला को ‘आतंकी जैसा दिखने वाला’ काला हिजाब हटाने को कहा गया

ब्रिटेन में एक मुस्लिम महिला ने अपने नियोक्ताओं के खिलाफ ब्रिटेन ट्रिब्यूनल में धार्मिक भेदभाव की शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि उन्होंने उसे ‘आतंकियों जैसा’ काला हिजाब हटाने का अदेश दिया था।

Representative Image | AP Photo- India TV Hindi Representative Image | AP Photo

लंदन: ब्रिटेन में एक मुस्लिम महिला ने अपने नियोक्ताओं के खिलाफ ब्रिटेन ट्रिब्यूनल में धार्मिक भेदभाव की शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि उन्होंने उसे ‘आतंकियों जैसा’ काला हिजाब हटाने का अदेश दिया था। मामले के अनुसार महिला ग्रेटर मैनचेस्टर के बरी में हारवे डीन कंपनी में एक वर्ष से काम कर रही थी। वहां के मैनेजर को उसके हिजाब से परेशानी होने लगी थी।

द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैनचेस्टर इम्प्लॉयमेंट ट्रिब्यूनल में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया है कि महिला से कहा गया कि वह अपने हिजाब का रंग बदल ले क्योंकि काले रंग का लिबास आतंकवाद का प्रतीक होता है और उसे धारण कर वह आतंकियों जैसी दिखती है। एक सहयोगी ने दावा किया कि कंपनी के दफ्तर के ईद-गिर्द रहने वाले गैर मुस्लिम बहुल क्षेत्र के लोग अगर शिकायतकर्ता को देखेंगे तो भयभीत हो जाएंगे। रिपेार्ट में महिला के हवाले से कहा गया कि कंपनी में शामिल होने के पहले ही दिन से वह काला स्कार्फ लगा रही थी और जो कारण उसे बताए गए थे उनके अधार पर पर वह हिजाब का रंग बदलने के लिए तैयार नहीं थी।

उसने कहा कि उसने अपने नियोक्ता के आदेशों को मानने से इनकार कर दिया और अरोप लगाया कि उसका मैनेजर अगले दिन उसके लिए रंग-बिरंगे हिजाब ले आया। महिला ने कहा कि इन घटनाओं से परेशान हो कर उसने इस्तीफा दे दिया। उसे लगा कि कंपनी ने धर्म और लिंग के आधार पर उसके साथ भेदभाव किया है। रिपोर्ट के अनुसार मामले की सुनवाई 20 जुलाई को होगी और यदि शिकायत सही पाई गई तो कंपनी को महिला को हर्जाना देना पड़ सकता है।

Latest World News