A
Hindi News विदेश यूरोप चीन को संवेदशशील सूचना देने के आरोप में फ्रांस ने 2 जासूसों को गिरफ्तार किया

चीन को संवेदशशील सूचना देने के आरोप में फ्रांस ने 2 जासूसों को गिरफ्तार किया

फ्रांस के 2 पूर्व जासूसों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन जासूसों के ऊपर चीन को संवेदनशील सूचना देने का आरोप लगा है...

Representational Image | AP Photo- India TV Hindi Representational Image | AP Photo

पेरिस: फ्रांस के 2 पूर्व जासूसों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन जासूसों के ऊपर चीन को संवेदनशील सूचना देने का आरोप लगा है। दोनों संदिग्ध जासूसों पर दिसंबर में आरोप लगा था लेकिन गुरुवार को खबर सामने आने और रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली के बयान के बाद मामला सामने आया। पार्ली ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा,‘हमारी सेवा के 2 जासूसों और संभवत: उनमें से एक जासूस की पत्नी पर विदेशी ताकत को सूचना देकर देशद्रोह के समान गंभीर गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है।’

इस बारे में विस्तृत जानकारी देने में असमर्थता जताते हुए पार्ली ने कहा,‘मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती।’ रक्षा से जुड़े एक सूत्र ने कहा,‘फ्रांस के सहयोगी हैं लेकिन हम खतरनाक दुनिया में रह रहे हैं और दुर्भाग्य से ऐसी चीजें हो सकती है।’ उन्होंने कहा कि जासूसों पर चीन के लिए काम करने का संदेह है। इसमें से शायद एक चीन में तैनात था । फ्रांस में गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह स्थिति से वाकिफ नहीं है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए जासूस अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं लेकिन पार्ली ने कहा कि वे गुपचुप रूप से काम कर रहे थे। न्यायिक सूत्रों ने बताया कि 22 दिसंबर 2017 को इन जासूसों पर आरोप लगा था और तब से दोनों को न्यायिक हिरासत में रखा गया था। फ्रांस की सरकार ने इस मामले से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी को फिलहाल साझा नहीं किया है।

Latest World News