A
Hindi News विदेश एशिया शी जिनपिंग ने ईरान के परमाणु समझौते को गंभीरतापूर्वक लागू करने की मांग की

शी जिनपिंग ने ईरान के परमाणु समझौते को गंभीरतापूर्वक लागू करने की मांग की

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ मुलाकात कर परमाणु समझौते को गंभीरतापूर्वक लागू करने की मांग की। यह मुलाकात पिछले महीने अमेरिका के इस समझौते से खुद को अलग करने के ऐलान के बाद हुई है।

<p>xi Jinping urged to implement Iran nuclear deal...- India TV Hindi xi Jinping urged to implement Iran nuclear deal seriously

बीजिंग: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ मुलाकात कर परमाणु समझौते को गंभीरतापूर्वक लागू करने की मांग की। यह मुलाकात पिछले महीने अमेरिका के इस समझौते से खुद को अलग करने के ऐलान के बाद हुई है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि रूहानी के साथ बैठक में शी ने समझौते को बहुपक्षवाद का अहम नतीजा बताया। शिन्हुआ के मुताबिक , चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि यह समझौता पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए सहायक तथा अंतरराष्ट्रीय परमाणु अप्रसार के अनुकूल है। इसे गंभीरतापूर्वक लागू किया जाना चाहिए। (अमेरिकी राजनयिकों के बीमार पड़ने की गुत्थी अभी भी असुलझी )

रिपोर्ट के अनुसार,‘‘रूहानी ने कहा कि ईरान उम्मीद करता है कि चीन समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय प्रासंगिक मुद्दे से उचित तरीके से निपटने में सकारात्मक भूमिका निभाए।’’शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में रविवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नेताओं से कहा कि समझौते से अमेरिका के अलग होने से हालात अस्थिर हो सकते हैं लेकिन रूस समझौते को बिना शर्त लागू करने का समर्थन करता है।

क्रेमलिन के मुताबिक , रूहानी ने शनिवार को चिंगदाओ में पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी और कहा था कि अमेरिका के अवैध रूप से खुद को अलग करने के बाद दोनों देशों के बीच और बातचीत की जरूरत है।

 

Latest World News