A
Hindi News विदेश एशिया कुर्दिश मिलिशिया को ट्रेनिंग देने के अमेरिका के फैसले से तुर्की हुआ परेशान

कुर्दिश मिलिशिया को ट्रेनिंग देने के अमेरिका के फैसले से तुर्की हुआ परेशान

तुर्की के विदेश मंत्रालय ने रविवार को उत्तरी सीरिया में सीमा नियंत्रण बल स्थापित करने के अमेरिकी कदम को एक 'एकतरफा निर्णय' करार दिया...

Representational Image | AP Photo- India TV Hindi Representational Image | AP Photo

अंकारा: तुर्की के विदेश मंत्रालय ने रविवार को उत्तरी सीरिया में सीमा नियंत्रण बल स्थापित करने के अमेरिकी कदम को एक 'एकतरफा निर्णय' करार दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक लिखित बयान में मंत्रालय ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका ने गठबंधन के किस सदस्य से इस पर सलाह ली और इस तरह के बल के गठन का फैसला किया। बयान के अनुसार, ‘गठबंधन के नाम पर इस एकतरफा कदम की व्याख्या बहुत ही गलत है जो इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हमारी लड़ाई को नुकसान पहुंचा सकता है।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा, ‘तुर्की अपने क्षेत्र को आसन्न किसी भी तरह के खतरे से निपटने को लेकर दृढ़ है।’ मंत्रालय ने निंदा करते हुए इस कदम को गलत दृष्टिकोण करार दिया और कहा है कि तुर्की सभी प्रकारों के खतरों को समाप्त करने को लेकर सक्षम है। तुर्की कुर्दिश मिलिशिया YPG को प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) की एक शाखा मानता है जिसे अमेरिका ने प्रशिक्षण देकर एक विशेष बल बनाने का निर्णय लिया है।

कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी का लक्ष्य एक स्वतंत्र कुर्दिस्तान की स्थापना है जिसमें तुर्की के कुर्द बहुल हिस्से शामिल हों। कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी पर अमेरिका ने भी प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन, सीरियाई कुर्दिश मिलीशिया को अमेरिकी समर्थन को लेकर तुर्की और अमेरिका में विवाद रहा है।

Latest World News