A
Hindi News विदेश एशिया विद्रोहियों के इलाके में सीरियाई सेना की बमबारी, महिलाओं-बच्चों समेत 98 नागरिकों की मौत

विद्रोहियों के इलाके में सीरियाई सेना की बमबारी, महिलाओं-बच्चों समेत 98 नागरिकों की मौत

सीरियाई सेना द्वारा विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में की गई बमबारी में कम से कम 98 नागरिकों की मौत हो गई है।

Syria bombing- India TV Hindi Syria bombing

बेरूत: सीरियाई सेना द्वारा विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में की गई बमबारी में कम से कम 98 नागरिकों की मौत हो गई है। सोमवार को राजधानी दमिश्क के सबअर्बन इलाके ईस्टर्न घोउटा में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में सीरियाई सेना के द्वारा यह बमबारी की गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतकों में 20 बच्चे और 15 महिलाएं भी शामिल हैं। सीरिया के एक युद्ध निगरानीकर्ता ने इसकी जानकारी दी है। 

ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’  ने कहा कि दमिश्क के बाहर विद्रोहियों के प्रभाव वाले इलाके में सोमवार को की गई बमबारी में असैन्य नागरिकों की मौत का यह आंकड़ा 2015 की शुरुआत के बाद से सबसे ज्यादा है। सीरिया के सिविल डिपेंस जिसे व्हाइट हेलमेट के नाम से जाना जाता है, ने कहा कि गोलाबारी और एयरस्ट्राइक में 98 लोगों की मौत हो गई है जबकि अभी और भी लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। अंग्रेजी अखबार गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक चार अस्पतालों पर बमबारी हुई।

Latest World News