A
Hindi News विदेश एशिया थाइलैंड: रंग लाई गोताखोरों की मेहनत, गुफा में फंसे 12 में से 6 बच्चों को निकाला गया

थाइलैंड: रंग लाई गोताखोरों की मेहनत, गुफा में फंसे 12 में से 6 बच्चों को निकाला गया

थाइलैंड की एक गुफा पिछले कई दिनों से फंसे 12 बच्चों में से 6 बच्चों को रविवार को सकुशल निकाल लिया गया है। थाम लुआंग गुफा के काफी अंदर 23 जून से फंसे 12 बच्चों और उनके फुटबॉल कोच को बचाने की कोशिश बीते कई दिनों से चल रही है...

गुफा में फंसे लोगों को बचाने के लिए तैनात है रेस्क्यू टीम | AP Photo- India TV Hindi गुफा में फंसे लोगों को बचाने के लिए तैनात है रेस्क्यू टीम | AP Photo

मे साइ: थाइलैंड की एक गुफा पिछले कई दिनों से फंसे 12 बच्चों में से 6 बच्चों को रविवार को सकुशल निकाल लिया गया है। थाम लुआंग गुफा के काफी अंदर 23 जून से फंसे 12 बच्चों और उनके फुटबॉल कोच को बचाने की कोशिश बीते कई दिनों से चल रही है। इन्हें बचाने के लिए 13 विदेशी गोताखोर और थाइलैंड नेवी सील के 5 गोताखोर लगातार कोशिश कर रहे हैं। गुफा से हर बच्चे को निकालने के लिए 2 गोताखोरों को तैनात किया गया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक 6 बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है और बाकी लोगों को बचाने के लिए मिशन जारी है। बताया जा रहा है कि गुफा में फंसे बाकी लोगों को बचाने में 2 से 4 दिन तक का समय लग सकता है। हालांकि भारी बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी ने बचावकर्मियों के माथों पर चिंता की लकीरें भी खींच दी हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ऐम्बुलेंस को तैयार रखा गया था | AP Photo

इस बीच बचावकर्मियों ने पहाड़ में 100 से ज्यादा छेद किए हैं ताकि निकलने का एक अन्य रास्ता ढूंढा जा सके और बच्चे डूबी सुरंग में और अंदर जाने के लिए मजबूर न हों। हालांकि बच्चों को बचाने के मिशन में जुटे लोगों को डर है कि कहीं बारिश फिर से शुरू न हो जाए।

गुफा में से पंप के जरिए पानी निकालते बचावकर्मी | AP Photo

बारिश के खतरे के बारे में बात करते हुए मिशन के चीफ ने बताया कि यदि गुफा में फंसे लोगों को बचाने के लिए इंतजार किया गया और इतने में बारिश शुरू हो गई तो अब तक की सारी मेहनत बर्बाद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों का रेस्क्यू करने के लिए कई बार प्लान का रिहर्सल किया गया। 

राहत एवं बचावकार्य में जुटे लोग | AP Photo

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने देश में भारी बारिश की चेतावनी दी है और यदि ऐसा हुआ तो बच्चों को बाहर निकालने का मिशन मुश्किल में पड़ सकता है।

Latest World News