A
Hindi News विदेश एशिया सऊदी अरब: खर्चों में कटौती का विरोध कर रहे 11 शहजादे हुए गिरफ्तार

सऊदी अरब: खर्चों में कटौती का विरोध कर रहे 11 शहजादे हुए गिरफ्तार

सऊदी अरब के एक शाही महल में विरोध-प्रदर्शन करने वाले 11 शहजादों को गिरफ्तार कर लिया गया और अब इनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा...

Saudi Crown Prince Mohammed bin Salman | AP Photo- India TV Hindi Saudi Crown Prince Mohammed bin Salman | AP Photo

रियाद: सऊदी अरब के एक शाही महल में विरोध-प्रदर्शन करने वाले 11 शहजादों को गिरफ्तार कर लिया गया और अब इनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा। इस इस्लामी मुल्क के अटॉर्नी जनरल ने सरकार के मितव्ययिता कदमों का विरोध करने पर 11 शहजादों को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। उन्हें शांति व्यवस्था भंग करने के चलते सुनवाई का सामना करना होगा। शनिवार को सऊदी मीडिया ने रियाद में एतिहासिक महल कस्र अल हुक्म के बाहर प्रदर्शन करने पर इन शहजादों को गिरफ्तार किए जाने की खबर दी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शहजादे राजघरानों के पानी एवं बिजली के बिल का भुगतान रोके जाने के सरकार के फैसला का विरोध कर रहे थे। अटॉर्नी जनरल सऊद अल मोजेब ने कहा कि शहजादे अपने एक रिश्तेदार की मौत की सजा सुनाए जाने और उसे 2016 में तामील किए जाने पर उसके मुआवजे की मांग कर रहे थे। संबंधित रिश्तेदार को हत्या के जुर्म में मृत्युदंड सुनाया गया था। मोजेब ने कहा, ‘यह बताए जाने के बाद भी कि उनकी मांगें कानूनसम्मत नहीं हैं, शहजादों ने वहां से हटने से इनकार कर दिया और शांति व्यवस्था में खलल डाली। गिरफ्तारी के बाद उन्हें उनके अपराधों को लेकर संबंधित धाराओं के तहत आरोपित किया गया।’

खबरों के मुताबिक, 11 शहजादों को अधिकतम सुरक्षा वाली अल हायर जेल में रखा गया है। इस कारागार में अपराधियों, चरमपंथियों और अलकायदा के आतंकवादियों को रखा जाता है। तेल के दामों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई कमी के मद्देनजर सऊदी अरब ने राजस्व वसूली में वृद्धि करने और व्यय में कटौती लाने के लिए पिछले 2 सालों में मितव्यिता के कई कदम उठाए हैं।

Latest World News