Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: ईशनिंदा के आरोप में युवक की जान ले ली, 8 गिरफ्तार

पाकिस्तान: ईशनिंदा के आरोप में युवक की जान ले ली, 8 गिरफ्तार

पाकिस्तान में पुलिस ने ईशनिंदा के आरोप में भीड़ द्वारा एक युवक की हत्या और एक अन्य को पीट-पीटकर घायल किए जाने के मामले में शुक्रवार को 8 लोगों को गिरफ्तार किया।

Mashal Khan | facebook.com/mashal.khan.1675275- India TV Hindi Mashal Khan | facebook.com/mashal.khan.1675275

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पुलिस ने ईशनिंदा के आरोप में भीड़ द्वारा एक युवक की हत्या और एक अन्य को पीट-पीटकर घायल किए जाने के मामले में शुक्रवार को 8 लोगों को गिरफ्तार किया। भीड़ ने एक दिन पहले ही छात्रों के साथ यह सलूक किया था। छात्र विश्वविद्यालय के थे।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एक पाकिस्तानी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे लेकर एक प्राथमिकी मरदान के शेख मालटून पुलिस थाने में 20 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई थी, जिनमें से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। संदिग्धों की पहचान वीडियो फुटेज के जरिए की गई। बाकी के संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 3 टीमों का गठन किया है।

इन्हें भी पढ़ें:

अब्दुल वली खान विश्वविद्यालय के दो छात्रों मशाल और अब्दुल्ला को हिंसक भीड़ ने गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में कथित तौर पर 'ईशनिंदा सामग्री ऑनलाइन प्रकाशित करने' के लिए निशाना बनाया। भीड़ ने मशाल की हत्या कर दी, जबकि अब्दुल्ला को बुरी तरह घायल कर दिया। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर बंद कर दिया गया और छात्रावास भी खाली करा लिए गए।

Latest World News