A
Hindi News विदेश एशिया इमरान खान ने कश्मीर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- कश्मीर के लोगों को पूर्ण सहयोग देना जारी रखेगा पाकिस्तान

इमरान खान ने कश्मीर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- कश्मीर के लोगों को पूर्ण सहयोग देना जारी रखेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि उनका देश जम्मू-कश्मीर के लोगों को कूटनीतिक, राजनीतिक एवं नैतिक सहयोग देना जारी रखेगा।मानवाधिकार दिवस पर अपने संदेश में खान ने यह टिप्पणी की।

Imran Khan- India TV Hindi Imran Khan

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि उनका देश जम्मू-कश्मीर के लोगों को कूटनीतिक, राजनीतिक एवं नैतिक सहयोग देना जारी रखेगा।मानवाधिकार दिवस पर अपने संदेश में खान ने यह टिप्पणी की। यह दिवस हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है। 70 साल पहले आज ही के दिन मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को मानवाधिकार दिवस के रूप में स्वीकार किया गया था।

खान ने कहा, “मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा की 70वीं वर्षगांठ पर, मानवीय गरिमा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता के अपरिहार्य अधिकार के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों के न्यायोचित संघर्ष में हम अपने पूर्ण कूटनीतिक, राजनीतिक एवं नैतिक समर्थन की पुन: पुष्टि करते हैं।”

उन्होंने कहा कि यह साल पाकिस्तान के लिए इस लिहाज से भी महत्त्वपूर्ण है कि वह अब संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का सदस्य है। खान ने कहा, “पाकिस्तान का चौथी बार परिषद का सदस्य बनना अंतरराष्ट्रीय समुदाय का पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार नीतिगत संरचना के तहत आम सहमति निर्माता के तौर पर मानने के भरोसे का गवाह है।”

Latest World News