A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: PM अब्बासी ने कहा, अब एलियन कराएंगे इलेक्शन, भड़का चुनाव आयोग

पाकिस्तान: PM अब्बासी ने कहा, अब एलियन कराएंगे इलेक्शन, भड़का चुनाव आयोग

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के एक बयान ने देश के चुनाव आयोग को बुरी तरह भड़का दिया है...

Pakistan polls would be conducted by aliens, says Shahid Khaqan Abbasi | AP- India TV Hindi Pakistan polls would be conducted by aliens, says Shahid Khaqan Abbasi | AP

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के एक बयान ने देश के चुनाव आयोग को बुरी तरह भड़का दिया है। अब्बासी ने कहा कि देश का आगामी चुनाव एलियन कराएंगे। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद देश के चुनाव आयोग ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उनसे इस तरह के ‘गैरजिम्मेदाराना बयानों’ से परहेज करने को कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टिप्पणी से संकेत है कि सरकार को आगामी चुनाव पारदर्शी, निष्पक्ष होने की उम्मीद नहीं है। फरिश्ता और अदृश्य ताकतों की जगह एलियन शब्द का पहली बार इस्तेमाल हुआ है।

अब्बासी के ‘एलियन चुनाव करा रहे हैं’ वाला बयान पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की 2 दिन पहले की टिप्पणी की तरह है जिसमें उन्होंने कहा था, ‘हमारा मुकाबला पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान से नहीं बल्कि एलियन से है।’ अब्बासी ने अपने बयान में कहा, ‘एलियन चुनाव कराएंगे लेकिन हम ( पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज ) इसमें हिस्सा लेंगे।’ नेशनल एसेंबली के अध्यक्ष की ओर से निचले सदन के सदस्यों के लिए आयोजित भोज के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने यह टिप्पणी की।

अब्बासी के इस बयान पर चुनाव आयोग की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई। चुनाव आयोग के प्रवक्ता अलताफ खान ने कहा कि आयोग चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पद संभाल रहे लोगों को ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान देने से बचना चाहिए। इस तरह का बयान धारणा और अफवाहों पर आधारित है और संविधान का उपहास उड़ाने के समान है।

Latest World News