A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: PM इमरान की पत्नी के पूर्व पति को रोकना पुलिसवाले को पड़ा भारी, मिली ये सजा

पाकिस्तान: PM इमरान की पत्नी के पूर्व पति को रोकना पुलिसवाले को पड़ा भारी, मिली ये सजा

मामला ऊपर तक पहुंचने के बाद पुलिस अधिकारी रिजवान उमर गोंडाल ने माफी मांगने से भी इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया।

Imran Khan and Bushra Maneka | Facebook- India TV Hindi Imran Khan and Bushra Maneka | Facebook

लाहौर: एक तरफ तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान देश से VIP कल्चर को खत्म करने के लिए तमाम कदम उठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक पुलिसवाले को अपनी ड्यूटी निभाना भारी पड़ गया। दरअसल, पाकिस्तान में एक सीनियर पुलिस ऑफिसर को इमरान की पत्नी बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर मानिका को जांच नाके पर रोकना भारी पड़ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ी से उतरते ही खावर ने पुलिसवालों को गाली देनी शुरू कर दी। मामला ऊपर तक पहुंचने के बाद पुलिस अधिकारी रिजवान उमर गोंडाल ने माफी मांगने से भी इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया।

इशारा करने पर भी नहीं रुके थे खावर
पंजाब सरकार ने बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर मनिका से माफी मांगने से इनकार करने पर जिला पुलिस अधिकारी (पाकपट्टन) रिजवान उमर गोंडाल को उसके पद से हटा दिया और लाहौर के केन्द्रीय पुलिस कार्यालय में रिपोर्ट करने के आदेश दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 अगस्त को खावर मनिका लाहौर से पाकपट्टन की ओर आ रहे थे, तभी उन्हें रात 1 बजे जांच नाके पर रोका गया। उन्होंने बताया,‘पिकेट पर जब पुलिस ने मनिका को रुकने का इशारा किया तो वह नहीं रूके। पुलिस ने उनकी कार का पीछा किया और कुछ किलोमीटर की दूरी में उन्हें पकड़ लिया। खावर मनिका ने अपना परिचय देने के बावजूद नहीं छोड़े जाने पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया।’

माफी मांगने से गोंडाल ने किया इनकार
अधिकारी ने बताया कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने पिछले शुक्रवार को डीपीओ गोंडाल को तलब किया था। उन्होंने बताया, ‘मुख्यमंत्री ने DPO को बताया कि मनिका ने शिकायत की है कि पुलिस अधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है इसलिए उसे माफी मांगनी चाहिए। गोंडाल ने हालांकि माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है। इस पर मुख्यमंत्री ने उसे बर्खास्त करने के आदेश दिए।’ उन्होंने बताया कि गोंडाल को इमरान खान के निर्देश पर हटाया गया है। बुशरा बीबी ने उनके सामने यह मामला रखा था। 

PML-N ने इमरान पर बोला हमला
विपक्षी PML-N ने इस मामले में हस्क्षेप करने के लिए इमरान खान की आलोचना की है। पार्टी के पूर्व मंत्री मलिक अहमद ने कहा, ‘क्या यही योग्यता है जिसकी बात इमरान खान सत्ता में आने के बाद कर रहे हैं। खान ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को हटा कर जो उदाहरण पेश किया है वह सबके सामने है और यह निंदनीय है।’

Latest World News