A
Hindi News विदेश एशिया भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद हाई अलर्ट पर पाकिस्तान, सुरक्षा स्थिति पर बुलाई गई इमरजेंसी मीटिंग

भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद हाई अलर्ट पर पाकिस्तान, सुरक्षा स्थिति पर बुलाई गई इमरजेंसी मीटिंग

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारतीय वायुसेना द्वारा एलओसी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद इमरजेंसी बैठक बुलाई है।

Shah Mahmood Qureshi- India TV Hindi Shah Mahmood Qureshi

नई दिल्ली: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारतीय वायुसेना द्वारा एलओसी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद इमरजेंसी बैठक बुलाई है। रेडियो पाकिस्तान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। रेडियो पाकिस्तान ने ट्वीट कर कहा 'पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद, पाकिस्तान में एक आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा होगी।' 

भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को रात करीब तीन बजे एलओसी में नेस्तोनाबूत कर दिया। पुलवामा हमला जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे, उसके बाद सरकार पर यह दबाव था कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर कार्रवाई की जाए। जिसके बाद रात साढ़े तीन बजे पीओके में भारतीय वायुसेना के लडाकू विमानों मिराज 2000 ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया।

IAF strikes in PoK LIVE: मसूद के ठिकाने पर सर्जिकल स्ट्राइक! भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर जैश के ठिकानों पर की बड़ी कार्रवाई

Latest World News