A
Hindi News विदेश एशिया मस्जिदों पर हमले का बदला लेने के मकसद से श्रीलंका के गिरजाघरों में किए गए बम धमाके, शुरुआती जांच में खुलासा

मस्जिदों पर हमले का बदला लेने के मकसद से श्रीलंका के गिरजाघरों में किए गए बम धमाके, शुरुआती जांच में खुलासा

शुरुआती जांच में पता चला है कि न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की मस्जिदों पर हुए हमले का बदला लेने के लिए श्रीलंका के गिरजाघरों को निशाना बनाया गया

Initial probe shows Sri Lanka attacks were 'retaliation for Christchurch- India TV Hindi Image Source : AP IMAGES Initial probe shows Sri Lanka attacks were 'retaliation for Christchurch says Sri Lanka Deputy Defence Minister

कोलंबो। श्रीलंका में रविवार को 8 जगहों पर हुए धमाके के पीछे के मकसद का पता चल गया है। समाचार एजेंसी एएफपी श्रीलंका के उप रक्षामंत्री के हवाले से कहा है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की मस्जिदों पर हुए हमले का बदला लेने के लिए श्रीलंका के गिरजाघरों को निशाना बनाया गया।  इस बीच यूनिसेफ के प्रवक्ता ने बताया है कि श्रीलंका में बम धमाकों मरने वाले 310 लोगों में 45 बच्चे थे। 

रविवार को श्रीलंका में गिरजाघरों और स्थानीय होटलों पर सिलसिलेवार हुए 8 बम धमाकों में 310 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी जिनमें 10 भारतीय नागरिक भी शामिल थे। इन धमाकों के बाद श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है।

15 मार्च 2019 को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में 2 जगहों पर मस्जिदों पर हमला हुआ था, हमलावर ने दोनो जगहों पर किए गए हमले को सोशल मीडिया वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया था। इस हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा घायल हुए थे। 

Latest World News