A
Hindi News विदेश एशिया इंडोनेशिया में सुनामी से मरने वालों की संख्या 429 हुई, 1400 लोग घायल: आपदा प्रबंधन एजेंसी

इंडोनेशिया में सुनामी से मरने वालों की संख्या 429 हुई, 1400 लोग घायल: आपदा प्रबंधन एजेंसी

इंडोनेशिया में शनिवार को आई सुनामी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 429 हो गई है और 1,400 से अधिक घायल हुए हैं। देश की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता स्तुपो पूर्वो नुग्रोहो ने कहा।

Indonesia tsunami death toll touches 429, over 1,400 injured; thousands homeless- India TV Hindi Indonesia tsunami death toll touches 429, over 1,400 injured; thousands homeless

सुमुर: इंडोनेशिया में शनिवार को आई सुनामी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 429 हो गई है और 1,400 से अधिक घायल हुए हैं। देश की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता स्तुपो पूर्वो नुग्रोहो ने कहा कि मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 429 हो गई और कम से कम 128 अन्य लापता हैं। 

शवों की खोज में लगे सैनिकों, सरकारी कर्मियों और स्वयंसेवियों को तटों पर फैले मलबे में शव मिले और रोते-बिलखते परिजनों ने शवों की पहचान की। पश्चिमी जावा और दक्षिणी सुमात्रा में तटों को तोड़कर आगे बढ़ी लहरों ने मकानों को नष्ट कर दिया जिससे हजारों लोग बेघर हुए हैं। 

Latest World News