इंडोनेशिया: ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद आसमान में छाई राख, हर तरफ दिखा धुंआ ही धुंआ
इंडोनेशिया के पर्यटक स्थल बाली में एक ज्वालामुखी में ताजा विस्फोट से आसमान में गरम राख फैल गई है।
Written by: Bhasha 30 Dec 2018, 12:22:42 IST
देनपसार (इंडोनेशिया): इंडोनेशिया के पर्यटक स्थल बाली में एक ज्वालामुखी में ताजा विस्फोट से आसमान में गरम राख फैल गई है। ज्वालामुखी विज्ञान और भूगर्भ एजेंसी ने कहा कि रविवार को ज्वालामुखी ‘माउंट अगुंग’ करीब तीन मिनट तक फटता रहा, जिसकी वजह से आसमान में सफेद धुंआ और 700 मीटर ऊंची राख फैल गई। हालांकि, विस्फोट के चलते कोई नुकसान नहीं हुआ है।
वैज्ञानिकों ने पर्यटकों को ज्वालामुखी के चार किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र से दूर रहने को कहा है। अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की प्रवक्ता एनगुरा राय ने कहा कि इससे उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा है और उनका संचालन पहले की तरह जारी है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही इंडोनेशिया के सुंडा जलडमरूमध्य में माउंट अनाक क्राकटाओ ज्वालामुखी फटने के बाद आई सुनामी में 431 लोगों की मौत हो गई थी।
Related Stories
India Tv पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्पेशल स्टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्शन
Web Title: Indonesia's Anak Krakatau volcano shrinks after eruption