A
Hindi News विदेश एशिया आतंकियों के मारे जाने से बौखलाए हाफिज सईद ने की अपील, भारत के खिलाफ छेड़ो जंग

आतंकियों के मारे जाने से बौखलाए हाफिज सईद ने की अपील, भारत के खिलाफ छेड़ो जंग

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के शोपियां में भारतीय सेना द्वारा 13 आतंकियों के मारे जाने से मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद बौखला उठा है। बीते सोमवार को हाफिज सईद ने एक वीडियो जारी कर सरकार से भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की बात कही है।

<p>Hafiz Saeed appeals pakistan to fight against India</p>- India TV Hindi Hafiz Saeed appeals pakistan to fight against India

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के शोपियां में भारतीय सेना द्वारा 13 आतंकियों के मारे जाने से मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद बौखला उठा है। बीते सोमवार को हाफिज सईद ने एक वीडियो जारी कर सरकार से भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की बात कही है। इसी के साथ-साथ सईद ने कश्मीर के लोगों की देखभाल ना करने को लेकर पाक सरकार को फटकार भी लगाई है। हाफिज सईद ने कहा कि, पाक सरकार को कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा किए गए अत्याचारों को मंचों पर उठाना चाहिए। (ट्रंप आबे की मुलाकात से पहले दिल्ली में होगी भारत-जापान-अमेरिका त्रिपक्षीय वार्ता )

हाफिज ने यह भी कहा कि, सरकार को घाटी में लगातार जारी स्थिति पर नजर रखनी चाहिए। गौरतलब है कि राज्य पुलिस द्वारा सप्ताहांत में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए व्यापक अभियान के दौरान मार गिराये गए 13 आतंकवादियों में से 10 शोपियां के थे। यह इस बात का संकेत है कि पिछले पांच महीनों के दौरान सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में आतंकियों के गढ़ माने जाने वाले इस इलाके में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कभी आतंकवाद के मुख्य केंद्र के तौर पर देखे जाने वाले शोपियां के मारे गए10 आतंकवादियों में से अधिकतर युवा थे और उन्होंने आतंकी गतिविधियां पिछले साल से लेकर हाल में ही शुरू की थीं। सुरक्षा प्रतिष्ठान से जुड़े सूत्रों ने उम्मीद जताई कि लापता युवकों के माता- पिता अब अपने बच्चों को हिंसा का रास्ता छोड़ आत्मसमर्पण करने के लिये प्रेरित करेंगे।

हाफिज सईद ने अपने इस वीडियो में संयुक्त राष्ट्र पर भी निशाना साधा और कहा कि, पूरी दुनिया की ही तरह संयुक्त राष्ट्र ने भी कश्मीरी युवाओं को लेकर अपनी आंखे मूंद ली हैं। सईद ने आगे कहा कि, उसे दुनिया की परवाह नहीं है लेकिन पाक सरकार की निष्क्रियता उसे बिल्कुल रास नहीं आ रही है। हाफिज ने आगे कहा कि, 'सब काम छोड़ दो, कश्मीरी बुला रहे हैं, वे बुला रहे हैं पाकिस्तान, वे पाकिस्तान की तरफ देख रहे हैं।'

 

Latest World News