A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान के लाहौर हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन शुरू, मुल्तान हवाई अड्डा अभी भी बंद

पाकिस्तान के लाहौर हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन शुरू, मुल्तान हवाई अड्डा अभी भी बंद

भारत के साथ तनाव बढ़ने के कारण 72 घंटे से अधिक समय तक बंद रहे लाहौर हवाई अड्डे को रविवार को फिर से खोल दिया गया है।

Flight operations resume at Pakistan's Lahore airport- India TV Hindi Flight operations resume at Pakistan's Lahore airport

लाहौर: भारत के साथ तनाव बढ़ने के कारण 72 घंटे से अधिक समय तक बंद रहे लाहौर हवाई अड्डे को रविवार को फिर से खोल दिया गया है। पाकिस्तान ने बुधवार को अपने हवाई क्षेत्र को व्यापारिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया था और इस्लामाबाद, लाहौर और कराची सहित सभी प्रमुख हवाई अड्डों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया था।

जियो टीवी ने खबर दी है कि नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के मुताबिक, रविवार सुबह छह बजे लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन शुरू हो गया।

इसमें बताया गया है कि विमानों का परिचालन फिर से शुरू होने के बारे में सभी एयरलाइनों को सूचना दे दी गई है। हालांकि, मुल्तान हवाई अड्डे को व्यापारिक उड़ानों के लिए अभी तक नहीं खोला गया है। एक दिन पहले कराची, इस्लामाबाद, पेशावर और क्वेटा हवाई अड्डों पर विमानों का परिचालन शुरू कर दिया गया था।

Latest World News