A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में सभी हवाई अड्डों पर परिचालन शुरू, हवाई क्षेत्र को पुन: खोला गया

पाकिस्तान में सभी हवाई अड्डों पर परिचालन शुरू, हवाई क्षेत्र को पुन: खोला गया

पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को सोमवार को पूरी तरह फिर से खोल दिया। इससे पहले भारत के साथ तनाव के कारण कुछ दिन तक पाकिस्तान के आसमान में उड़ानों का परिचालन बंद था और दुनियाभर में हजारों यात्री फंसे रहे।

Flight operations resume at all airports in Pakistan- India TV Hindi Flight operations resume at all airports in Pakistan

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को सोमवार को पूरी तरह फिर से खोल दिया। इससे पहले भारत के साथ तनाव के कारण कुछ दिन तक पाकिस्तान के आसमान में उड़ानों का परिचालन बंद था और दुनियाभर में हजारों यात्री फंसे रहे। पिछले सप्ताह भारत और पाकिस्तान के विमानों के हवा में टकराव के बाद पाकिस्तान ने बुधवार को हवाई क्षेत्र बंद करने का फैसला किया। 

दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विमान मार गिराने का दावा किया था। पाकिस्तान ने भारत के एक पायटल को बंधक बना लिया था जो शुक्रवार को वाघा सीमा पार कर भारत लौट आये। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की एक प्रवक्ता ने सोमवार को एएफपी को बताया, ‘‘पाकिस्तान में सभी हवाई अड्डों पर परिचालन चालू है और हवाई क्षेत्र को पुन: खोल दिया गया है।’’ उन्होंने कहा कि प्रक्रिया दोपहर एक बजे तक पूरी कर ली गयी।

पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने से यूरोप और दक्षिण एशिया के बीच बड़े हवाई मार्ग बाधित रहे और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर यात्रियों के फंसने की खबरें आईं। इससे पाकिस्तान के नंगा पर्वत पर लापता हो गये एक ब्रिटिश और एक इतालवी पर्वतारोही की तलाश की कोशिशों में देरी हुई। बचाव दलों को हेलीकॉप्टर भेजने के लिए अनुमति का इंतजार करना पड़ा। पाकिस्तान ने शुक्रवार से ‘धीरे-धीरे’ अपने हवाई क्षेत्र को पुन: खोलना शुरू किया है।

Latest World News