Hindi News विदेश एशिया ईरान के करमनशाह प्रांत में 5.9 तीव्रता के भूकंप का झटका, 75 घायल

ईरान के करमनशाह प्रांत में 5.9 तीव्रता के भूकंप का झटका, 75 घायल

ईरान के करमनशाह प्रांत का गिलानघर्ब शहर रविवार रात भूकंप के तेज झटके से हिल गया।

<p>Iran Earthquake</p>- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Iran Earthquake

ईरान के करमनशाह प्रांत का गिलानघर्ब शहर रविवार रात भूकंप के तेज झटके से हिल गया। रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 आंकी गई। ईरान इमर्जेंसी ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख पीर हुसैन ने कहा कि देश के पश्चिमी हिस्‍से में भूकंप के बाद 15 आफ्टर शॉक महसूस किए गए। इन झटकों की तीव्रता 3 से लेकर 4.8 आंकी गई। 

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अभी तक इस आपदा में 75 लोगों के घायल होने की खबर है। स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों के अनुसार अधिकतर लोगों को हड़बड़ी में इमारतों से बाहर आने के चलते चोटें आई हैं। प्रशासन ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव टीमें भेज दी है। प्रशासन के अनुसार भूकंप के कारण कुछ रिहायशी इमारतें और पशु फार्म आदि को क्षति पहुंची है। 

इसके साथ ही भूकंप से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। हालांकि इसे दोबारा दुरुस्‍त करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। भूकंप के कारण फिलहाल शहर में स्‍कूल कॉलेजों को एहतियातन बंद कर दिया गया है। 

Latest World News