A
Hindi News विदेश एशिया चीन: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह वर्षो के निचले स्तर पर पहुंचा युआन

चीन: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह वर्षो के निचले स्तर पर पहुंचा युआन

बीजिग: चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समता दर सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह वर्षो के निचले स्तर तक पहुंच गई है। चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेड सिस्टम के मुताबिक, युआन की केंद्रीय समता

अमेरिकी डॉलर के...- India TV Hindi अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह वर्षो के निचले स्तर पर पहुंचा युआन

बीजिग: चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समता दर सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह वर्षो के निचले स्तर तक पहुंच गई है। चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेड सिस्टम के मुताबिक, युआन की केंद्रीय समता दर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 132 आधार अंक घटकर 6.7690 हो गई।

यह सितंबर 2010 के बाद सबसे निचला स्तर है। हालांकि इससे अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीदें हैं। चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है।

डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।

Latest World News