A
Hindi News विदेश एशिया प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए ग्रामीण इलाकों में 3 लाख टीवी सेट बांटेगी चीनी सरकार

प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए ग्रामीण इलाकों में 3 लाख टीवी सेट बांटेगी चीनी सरकार

पिछले साल बीजिंग में आयोजित हुए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की नेशनल कांग्रेस मीटिंग में शी जिनपिंग की थ्योरी को पार्टी के सिद्धांतों में शामिल करने के बाद उन्हें पार्टी के संस्थापक माओ के बाद सबसे प्रभावशाली नेता माना जा रहा है।

 चीन के राष्ट्रपति शी...- India TV Hindi Image Source : PTI चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग।

चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी इन दिनों ग्रामीण चीन में सरकारी प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए 3 लाख टीवी सेट बांट रही है। मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार चीनी सरकार ने ग्रामीण चीन में बढ़ती गरीबी के बीच अपनी साख बचाए रखने के लिए ये कदम उठाया है। पार्टी के मुखपत्र में लिखा गया है कि ये टीवी सेट गरीब परिवारों की छवि बदलने और दूसरी समस्यों का खत्म करने में हमारी मदद करेगी। साथ ही ये टीवी सेट राष्ट्रपति शी जिनपिंग के समाजवादी मॉडल को चीनी स्वभाव के साथ प्रचार करने में हमारी मदद करेंगे। पिछले साल बीजिंग में आयोजित हुए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की नेशनल कांग्रेस मीटिंग में शी जिनपिंग की थ्योरी को पार्टी के सिद्धांतों में शामिल करने के बाद उन्हें पार्टी के संस्थापक माओ के बाद सबसे प्रभावशाली नेता माना जा रहा है।

पीकिंग और सिंघुआ विश्वविद्यालयों में पिछले महीने ही शी जिनपिंग के नए राजनीतिक सिद्धांतों के लिए नए डिपार्टमेंट खोले गए हैं। कई दूसरे चीनी विश्वविद्यालय भी इसी तरह के नए रिसर्च इंस्टीट्यूट खोलने पर विचार कर रहें हैं जो शी के विचारों को और प्रसारित कर पाए। लाल बैनर और पोस्टर पर लिखे शी के राजनीतिक सिद्धांत पूरे देश के हर शहर में लगा दिए गए हैं। पार्टी का मानना है कि ग्रामीण चीन के हर कोने तक टीवी सेट पहुंचाना आसान काम नहीं है। इसके लिए पार्टी हर संभव ट्रांसपोर्टेशन की मदद ले रही है। कार, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल यहां तक की घोड़े की मदद से भी टेलिविजन भेजे जा रहे हैं। ऐसे ही टीवी सेट पाने वाले युआन ने कहा है कि आम लोगों को टेलिविजन देने पार्टी का आम लोगों से प्यार दर्शाता है। 

Latest World News