Hindi News विदेश एशिया उत्पादों पर शुल्क लगाने के चलते अमेरिका के खिलाफ चीन उठाएगा बड़ा कदम

उत्पादों पर शुल्क लगाने के चलते अमेरिका के खिलाफ चीन उठाएगा बड़ा कदम

चीन ने आज कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर सेऔर चीनी उत्पादों पर शुल्क लगाने के कदम पर जवाबी कारवाई करने को तैयार है। अमेरिका ने 50 अरब डालरमूल्य के चीनी सामान पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है।

<p>China will raise a big step against the US due to...- India TV Hindi China will raise a big step against the US due to imposition of tax on products  

बीजिंग: चीन ने आज कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से और चीनी उत्पादों पर शुल्क लगाने के कदम पर जवाबी कारवाई करने को तैयार है। अमेरिका ने 50 अरब डालरमूल्य के चीनी सामान पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है। चीन ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है, ‘‘ चीन की ओर से दिये गये ज्ञापन को नजरंदाज करते हुये अमेरिका ने नये शुल्क प्रस्ताव किये हैं जो कि पूरी तरह सेअकारण है। इस इकतरफा और संरक्षणवादी कदम की चीन कड़ी आलोचना करता है और मजबूती के साथ इसका विरोध करता है।’’ (चीन के खिलाफ ट्रेड वॉर, अमेरिका ने 1,300 उत्पादों पर लगाया अतिरिक्त शुल्क )

ट्रंप प्रशासन ने कल ही चीन से आयात किये जाने वाले 1,300 के करीब उत्पादों की सूची जारी की है। इन उत्पादों पर नये शुल्क लगाये जा सकते हैं। अमेरिका का इरादा 50 अरब डालर मूल्य के उत्पादों पर शुल्क लगाने का है।

अमेरिका ने चीन पर आरोप लगाया है कि उसने साफ्टवेयर, पेटेंट और अन्य प्रौद्योगिकी क्षेत्रों सहित विभिन्न प्रकार की व्यापार गोपनीयता की चोरी की है जिसके लिये वह उसे दंडित कर रहा है। ट्रंप प्रशासन चाहता है कि चीन को एक माह के भीतर 375 अरब डालर के व्यापार घाटे में 100 अरब डालर की कमी लानी चाहिये।

Latest World News