A
Hindi News विदेश एशिया चीन का पहला निजी रॉकेट लॉन्च के बाद हुआ फेल

चीन का पहला निजी रॉकेट लॉन्च के बाद हुआ फेल

चीन में पहली बार एक निजी कंपनी ने तीन-चरण वाले रॉकेट का निर्माण किया।

<p>China's 1st private rocket fails after launch</p>- India TV Hindi China's 1st private rocket fails after launch

बीजिंग: चीन की एक निजी कंपनी का अंतरिक्ष में रॉकेट भेजने का पहला प्रयास असफल हो गया है। बीजिंग में स्थित लैंडस्कैप कंपनी ने शनिवार देर शाम बताया कि उसका जेडक्यू-1 रॉकेट का पहला और दूसरा चरण सामान्य रूप से काम कर रहा था लेकिन तीन स्तरीय रॉकेट के आखिरी चरण में कुछ गड़बड़ हो गई।

चीन में पहली बार एक निजी कंपनी ने तीन-चरण वाले रॉकेट का निर्माण किया। साम्यवादी देश की एक समाचार वेबसाइट द्वारा जारी वीडियो में 19 मीटर लंबे लाल एवं सफेद रंग के रॉकेट को साफ एवं नीले आसमान में जाते हुए दिखाया गया था।

चीनी मीडिया की खबरों में बताया गया है कि रॉकेट सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के लिए एक उपग्रह ले जा रहा था।

Latest World News