A
Hindi News विदेश एशिया भारत ने चीनी वाणिज्य दूतावास पर आतंकी हमले की निंदा की, घटना को बताया कायराना हमला

भारत ने चीनी वाणिज्य दूतावास पर आतंकी हमले की निंदा की, घटना को बताया कायराना हमला

भारत ने चीनी वाणिज्य दूतावास पर आतंकी हमले की निंदा की

china, pakistan, terror attack, karachi, chinese consulate, world, asia, news, latest update- India TV Hindi भारत ने चीनी वाणिज्य दूतावास पर आतंकी हमले की निंदा की

नई दिल्ली: भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान के कराची स्थित चीन के वाणिज्यिक दूतावास पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "भारत आज कराची स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास पर आतंकवादी हमले की सख्ती से निंदा करता है।"

बयान में कहा गया है, "हम इस कायराना हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए शोक प्रकट करते हैं।" बयान में कहा गया, "इस जघन्य हमले के अपराधियों को शीघ्रता से दंडित किया जाना चाहिए। ऐसे आतंकवादी हमले अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सभी रूपों में आतंकवाद का मुकाबला करने के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हैं।" में चीन के वाणिज्य दूतावास के नजदीक शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों और अज्ञात हमलावरों के बीच गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों और तीन संदिग्ध आतंकवादियों की मौत हो गई।

Latest World News