A
Hindi News विदेश एशिया उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों को कहा ‘जंग की कार्रवाई’, चीन ने विभिन्न देशों से की यह अपील

उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों को कहा ‘जंग की कार्रवाई’, चीन ने विभिन्न देशों से की यह अपील

उत्तर कोरिया ने हाल ही मे बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है और दावा किया है कि यह अमेरिका में कहीं भी पहुंच सकता है...

Hua Chunying | AP Photo- India TV Hindi Hua Chunying | AP Photo

बीजिंग: उत्तर कोरिया द्वारा संयुक्त राष्ट्र के नवीनतम प्रतिबंधों को उसके विरुद्ध ‘जंग की कार्रवाई’ और उसकी संप्रभुता का उल्लंघन करार दिए जाने के बाद चीन सरकार ने विभिन्न देशों से संयम बरतने और तनाव कम करने की दिशा में काम करने का आह्वान किया है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने सोमवार को कहा कि विभिन्न देशों को संयम बरतना चाहिए और (कोरिया) प्रायद्वीप में तनाव कम करने के लिए सकारात्मक एवं रचनात्मक प्रयास करना चाहिए। 

उत्तर कोरिया ने हाल ही मे बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है और दावा किया है कि यह अमेरिका में कहीं भी पहुंच सकता है। उसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को उसके खिलाफ कठोर नए प्रतिबंधों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी। वहीं, उत्तर कोरिया ने कहा कि अमेरिका का यह सोचना भ्रम है कि वह परमाणु हथियार छोड़ देगा। उसने देश को निशाना बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के ताजा प्रतिबंधों को ‘युद्ध समान कृत्य’ बताते हुए कहा कि यह उसकी संप्रभुता का उल्लंघन करता है।

आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लागू करते हुए परिष्कृत पेट्रोलियम पदार्थों तक उसकी पहुंच बेहद सीमित कर दी। सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर किया गया यह प्रस्ताव 90 प्रतिशत परिष्कृत पेट्रोलियम पदार्थों के अयात पर रोक लगाता है। अमेरिका ने कड़े प्रतिबंधों वाला मसौदा तैयार किया है जिसमें उत्तर कोरिया के ऊर्जा, निर्यात एवं आयात क्षेत्रों और विदेशों में उत्तर कोरियाई नागरिकों पर कठोर प्रतिबंध लगाए गए थे। समुद्री अधिकारियों से भी उत्तर कोरिया की अवैध तस्करी संबंधी गतिविधियों पर लगाम लगाने को कहा गया था।

Latest World News