A
Hindi News विदेश एशिया ईरान: तेहरान के निकट सेना का बोइंग 707 कारगो विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, चालक दल सहित 10 लोग थे सवार

ईरान: तेहरान के निकट सेना का बोइंग 707 कारगो विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, चालक दल सहित 10 लोग थे सवार

ईरान में अब से कुछ देर पहले एक बोइंग 707 विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया।

<p>IRAN</p>- India TV Hindi IRAN

ईरान ​की राजधानी तेहरान के पास सेना का एक मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में करीब 10 लोग सवार थे। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

समाचार एजेंसी ‘फ़ार्स’ ने इसे सेना का विमान बताते हुए कहा कि विमान में 16 लोग सवार थे और केवल एक विमान इंजीनियर ही बच पाया है। ईरान के विमानन संगठन के प्रवक्ता रजा जाफ़रज़ादेह ने सरकारी प्रसारक ‘आईआरआईबी’ से कहा, ‘‘मालवाहक बोइंग 707 था जो उतरते समय रनवे से आगे निकल गया।’’ ‘आईआरआईबी’ ने शुरुआत में कहा था कि विमान में 10 लोग सवार थे। 

समाचार एजेंसियां ‘तस्नीम’ ने बताया कि वह सेना का एक मालवाहक विमान था जो किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक से मांस लेकर आ रहा था। 
‘आईआरआईबी’ ने कहा कि अल्बोर्ज़ प्रांत के ‘फैथ हवाई अड्डे’ पर उतरते समय पायलट ने गलत रनवे को चुन लिया जिससे विमान एक इमारत से टकरा गया। फुटेज में वन क्षेत्र में विमान जलता हुआ नजर आ रहा है।

Latest World News