A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में बिलावल भुट्टो के काफिले पर हमला, प्रदर्शनकारियों ने लगाए ‘बिलावल वापस जाओ’ के नारे

पाकिस्तान में बिलावल भुट्टो के काफिले पर हमला, प्रदर्शनकारियों ने लगाए ‘बिलावल वापस जाओ’ के नारे

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के गढ़ ल्यारी में गुस्से से भरे प्रदर्शनकारियों ने पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के काफिले पर हमला कर दिया....

<p>Bilawal Bhutto (Photo , PTI)</p>- India TV Hindi Bilawal Bhutto (Photo , PTI)

कराची (पाकिस्तान): पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के गढ़ ल्यारी में गुस्से से भरे प्रदर्शनकारियों ने पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के काफिले पर हमला कर दिया। घटना में दो लोग घायल हो गए और कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने बताया कि बिलावल कल ल्यारी के बगदादी इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे। उसी दौरान करीब 100 प्रदर्शनकारियों ने ‘बिलावल वापस जाओ’ के नारे लगाए और उनके काफिले पर पथराव किया। 

पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने है आम चुनाव

अधिकारियों ने कहा कि पीपीपी अध्यक्ष को कोई चोट नहीं आई है। हालांकि घटना में एक ट्रक और एक कार क्षतिग्रस्त हुई है। ल्यारी पीपीपी की पारंपरिक सीट है और बिलावल एनए -247 सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। देश में 25 जुलाई को आम चुनाव होने हैं। पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के इकलौते पुत्र और पीपीपी के संस्थापक जुल्फिकार अली भुट्टो के नाती हैं।

बिलावल ने कहा वह हिंसा से नहीं डरेंगे

बिलावल पहली बार आम चुनाव लड़ रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि प्रदर्शन शुरू होते ही बिलावल वहां से निकल गए थे। पार्टी नेता सईद गनी ने कहा कि हमले में दो कार्यकर्ता घायल हुए हैं। उन्होंने हिंसा के लिए अन्य दलों जैसे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट को जिम्मेदार बताया। बिलावल ने एक बयान जारी कर कहा कि वह हिंसा से नहीं डरेंगे।  प्रवक्ता के अनुसार , पीपीपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ल्यारी मेरे खून में है। मैं पार्टी के चुनावी घोषणापत्र के साथ देश के कोने-कोने तक जाऊंगा। हमें इन हिंसक तत्वों को हराना है, उनके सामने घुटने नहीं टेकने हैं। ऐसी ताकतें मुझे डरा नहीं सकती ।’’ 

Latest World News