Hindi News विदेश एशिया चुनाव के दौरान रोहिंग्या शिविरों की नाकेबंदी करेगा बांग्लादेश

चुनाव के दौरान रोहिंग्या शिविरों की नाकेबंदी करेगा बांग्लादेश

इन शिविरों में करीब दस लाख रोहिंग्या मुस्लिम रह रहे हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सीमावर्ती जिला काक्स बाजार में रह रहे रोहिंग्या लोगों को शनिवार से अपने शिविरों से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी

Bangladesh to seal off Rohingya camps during election- India TV Hindi Bangladesh to seal off Rohingya camps during election

काक्स बाजार बांग्लादेश में इसी हफ्ते होने वाले आम चुनाव के दौरान रोहिंग्या शिविरों की नाकेबंदी की जाएगी। इन शिविरों में करीब दस लाख रोहिंग्या मुस्लिम रह रहे हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सीमावर्ती जिला काक्स बाजार में रह रहे रोहिंग्या लोगों को शनिवार से अपने शिविरों से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। 

बांग्लादेश में रविवार को चुनाव हो रहे हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना रिकार्ड चौथा कार्यकाल प्राप्त करने के लिए चुनावी मैदान में हैं। म्यामां से भाग कर आए रोहिंग्या शरणार्थियों को शरण देने के लिए शेख हसीना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हुयी है। बांग्लादेश के शरणार्थी आयुक्त मोहम्मद अबुल कलाम ने कहा कि चुनाव आयोग ने अधिकारियों को आदेश दिया है ताकि चुनाव प्रचार के दौरान शरणार्थियों का उत्पीड़न रोका जा सके। उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा कदम है। यह रोक एनजीओ कार्यकर्ताओं पर भी लागू होती है और वे आपात स्थिति में ही शिविरों के अंदर जा सकते हैं। 

Latest World News