A
Hindi News विदेश एशिया चीन में तूफान और बाढ़ से छह लोगों की मौत

चीन में तूफान और बाढ़ से छह लोगों की मौत

जियांग्शी प्रांतीय आपात प्रबंधन विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को शुरू हुई भारी बारिश से 77,400 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई। इसके अलावा 118 मकान गिर गए और 97 घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

china flood- India TV Hindi Image Source : PTI 8,000 people have been evacuated in Jiangxi province following strong winds, hail and floods.

बीजिंग। चीन के जियांग्शी प्रांत में आंधी-तूफान, ओलावृष्टि और बारिश के बाद आई बाढ़ में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति लापता है। जियांग्शी प्रांतीय आपात प्रबंधन विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को शुरू हुई भारी बारिश से 77,400 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई। इसके अलावा 118 मकान गिर गए और 97 घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। 

Image Source : pti Several people have died and missing after heavy rains and flooding in southeastern China
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार इससे 1.59 अरब युआन के नुकसान का अनुमान है। खबर के अनुसार 88,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और 45,000 लोगों को आपात मदद की जरूरत है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान ब्यूरो ने 12 जून तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। 

Latest World News