A
Hindi News विदेश एशिया नेपाल में अवैध दवाएं बेचने पर 2 भारतीय नागरिकों सहित 15 गिरफ्तार

नेपाल में अवैध दवाएं बेचने पर 2 भारतीय नागरिकों सहित 15 गिरफ्तार

नेपाल में अवैध दवाएं और अन्य स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद बेचने के आरोप में 2 भारतीय नागरिकों सहित 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है...

Representative Image | PTI- India TV Hindi Representative Image | PTI

काठमांडू: नेपाल में अवैध दवाएं और अन्य स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद बेचने के आरोप में 2 भारतीय नागरिकों सहित 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी व्यक्तियों को नेपाल पुलिस के केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा रविवार को काठमांडू घाटी में 12 अलग-अलग दुकानों पर मारे गए छापे के दौरान गिरफ्तार किया गया।

‘हिमालयन टाइम्स’ ने CIB प्रवक्ता जीवन श्रेष्ठ के हवाले से कहा, ‘ये सभी इस वादे के साथ दवाएं एवं अन्य स्वास्थ्य उत्पाद बेच रहे थे कि इसे लेने से उनकी यौन क्षमता में वृद्धि होगी। ये संदिग्ध अपना व्यापार अपनी कंपनियों का पंजीकरण संबंधित एजेंसियों से कराये बिना कर रहे थे।’

एजेंसी ने इसके साथ ही बड़ी मात्रा में अवैध स्वास्थ्य उत्पाद का जखीरा भी जब्त किया है। गिरफ्तार भारतीय नागरिकों की पहचान विकास गोयल और मेजर सिंह के तौर पर हुई है। इन पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया गया है और काठमांडो जिला अदालत ने 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Latest World News