Hindi News विदेश अन्य देश सऊदी अरब ने यमन सीमा के पास बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया

सऊदी अरब ने यमन सीमा के पास बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया

सऊदी अरब ने यमन के विद्रोहियों द्वारा दागी गयी एक बैलिस्टिक मिसाइल को आज क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से के उपर बीच में ही मार गिराया।

ballistic missile- India TV Hindi ballistic missile

रियाद: सऊदी अरब ने यमन के विद्रोहियों द्वारा दागी गयी एक बैलिस्टिक मिसाइल को आज क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से के उपर बीच में ही मार गिराया। यमन की सऊदी समर्थित सरकार के खिलाफ जंग में शामिल हूती विद्रोहियों ने अपने अल मसिराह टेलीविजन चैनल के एक ट्वीट में कहा कि उसने देश के दक्षिण-पश्चिम नजरान प्रांत में एक मिसाइल दागी है। (चीन बना रहा है एक नए तरह का नौसेना विध्वंसक )

सऊदी के सरकारी अल एखबारिया समाचार चैनल के मुताबिक सऊदी वायु रक्षा तंत्र ने नजरान के ऊपर बैलिस्टिक मिसाइल को गिरा दिया। यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ रहे सऊदी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने फिलहाल इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।

हालिया दिनों में सऊदी अरब को निशाना बनाकर कई बार रॉकेट हमले किये गए। सऊदी ने अपने क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी ईरान पर यमन की जंग में शिया हूती विद्रोहियों को हथियार मुहैया कराने का दोष मढ़ा है।

Latest World News