A
Hindi News विदेश अन्य देश खुफिया एजेंसी ने किया खुलासा, 1981 में की गई थी महारानी की हत्या की कोशिश

खुफिया एजेंसी ने किया खुलासा, 1981 में की गई थी महारानी की हत्या की कोशिश

न्यूजीलैंड की खुफिया एजेंसी के दस्तावेज से आज खुलासा हुआ है कि साल 1981 में जब ब्रिटेन की महारानी न्यूजीलैंड के दौरे पर आई हुई थीं तब मानसिक रूप से परेशान चल रहे एक किशोर ने उनकी हत्या की कोशिश की थी।

New Zealand spy papers reveal 1981 bid to kill Queen- India TV Hindi New Zealand spy papers reveal 1981 bid to kill Queen

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की खुफिया एजेंसी के दस्तावेज से आज खुलासा हुआ है कि साल 1981 में जब ब्रिटेन की महारानी न्यूजीलैंड के दौरे पर आई हुई थीं तब मानसिक रूप से परेशान चल रहे एक किशोर ने उनकी हत्या की कोशिश की थी। पुलिस ने इस घटना पर पर्दा डाल दिया था। (अमेरिका में 50,000 डॉलर में निलाम होगा महात्मा गांधी का पत्र )

 

न्यूजीलैंड की खुफिया एजेंसी ‘सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस’ (एसआईएस) ने खुलासा किया है कि क्रिस्टोफर लेविस ने दुनेदिन शहर में महारानी की कार की तरफ एक गोली चलाई थी। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। पुलिस ने कथित तौर पर शाही सुरक्षा में शामिल पार्टी को गोली की आवाज को लेकर आश्वस्त किया था कि यह पटाखा फूटने की आवाज है।

17 वर्षीय लेविस को पुलिस ने कुछ समय बाद ही सशस्त्र डकैती के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। एसआईएस के इस दस्तावेज का खुलासा मीडिया द्वारा किए गए आग्रह के बाद हुआ है।

Latest World News