A
Hindi News विदेश अन्य देश ब्रिटिश महिला की हत्या के लिए माफी मांगते समय रो पड़ीं न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री

ब्रिटिश महिला की हत्या के लिए माफी मांगते समय रो पड़ीं न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ब्रिटिश बैकपेकर ग्रेस मिलाने के परिवार से माफी मांगते समय सोमवार को रो पड़ीं। मिलाने की हत्या कर दी गई। हत्या के मुख्य आरोपी को पहली बार अदालत में पेश किया गया।

New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern- India TV Hindi New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ब्रिटिश बैकपेकर ग्रेस मिलाने के परिवार से माफी मांगते समय सोमवार को रो पड़ीं। मिलाने की हत्या कर दी गई। हत्या के मुख्य आरोपी को पहली बार अदालत में पेश किया गया। रुंधे गले से अर्डर्न ने कहा कि मिलाने की हत्या को लेकर दक्षिण प्रशांत देश में शर्म की भावना है। मिलाने का शव ऑकलैंड के बाहर पार्कलैंड में रविवार को बरामद किया गया।

प्रधानमंत्री ने अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस बात का बेहद दुख है और शर्म है कि यह हमारे देश में हुआ, एक ऐसा देश जिसे अपनी मेहमान-नवाजी पर गर्व होता है। उन्होंने कहा कि इसलिए न्यूजीलैंड की ओर से, मैं ग्रेस के परिवार से माफी मांगती हूं, आपकी बेटी को यहां सुरक्षित होना चाहिए था लेकिन वह सुरक्षित नहीं रह पाई। इसके लिए मैं माफी मांगती हूं। मिलाने अपने 22वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एक दिसंबर को लापता हो गई थी और रविवार को उसका शव बरामद किया गया। इस हत्या से न्यूजीलैंड है। न्यूजीलैंड को आम तौर पर पर्यटकों के लिए सुरक्षित स्थान माना जाता है।

Latest World News