A
Hindi News विदेश अन्य देश ब्राजील: कोपाकबाना में भीड़ पर चढ़ी कार, एक बच्ची की मौत, 17 घायल

ब्राजील: कोपाकबाना में भीड़ पर चढ़ी कार, एक बच्ची की मौत, 17 घायल

ब्राजील के सबसे बड़े शहरों में शुमार रियो डी जेनेरियो के प्रसिद्ध कोपाकबाना बीच पर एक अनियंत्रित कार पर्यटकों की भीड़ पर चढ़ गई...

Copacabana beach accident | AP Photo- India TV Hindi Copacabana beach accident | AP Photo

रियो डी जेनेरियो: ब्राजील के सबसे बड़े शहरों में शुमार रियो डी जेनेरियो के प्रसिद्ध कोपाकबाना बीच पर एक अनियंत्रित कार पर्यटकों की भीड़ पर चढ़ गई। इस दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद जारी हुई तस्वीरों में पीड़ित सड़क पर गिरे नजर आ रहे हैं और उन्हें आपातकालीन चिकित्सा दी जा रही है।

रियो डी जेनेरियो के स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि इस दुर्घटना में एक 9 महीने की बच्ची की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि चालक ने अपने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण कार बगल के फुटपाथ पर चढ़ गई। ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइवर ने कहा कि उसे मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। पुलिस को उसके वाहन से मिर्गी के इलाज की दवाइयां भी मिलीं।

सैन्य पुलिस के एक कर्नल ने बताया, ‘चालक ने पुलिस स्टेशन पर बताया कि वह मिरगी से पीड़ित है और उसके वाहन से इसकी दवा भी मिली है।’ यह घटना शाम को हुई जब छुट्टियों के दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां घूमने आए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कार साइकिल पथ पर चढ़ गई जिसके पास ही सैर करने वाला क्षेत्र था। कार ने लोगों को टक्कर मारी और मेजों व कुर्सियों को रौंद डाला। रेत के ढेर से टकराने के बाद कार रुकी।

Latest World News