A
Hindi News टेक न्यूज़ एक बार फुल चार्ज होने के बाद 1,000 किलोमीटर तक दौड़ती है टेस्ला की यह कार!

एक बार फुल चार्ज होने के बाद 1,000 किलोमीटर तक दौड़ती है टेस्ला की यह कार!

कार की टॉप स्पीड, एक्सलेरेशन और अन्य फीचर्स भी कमाल के हैं। कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। जानें, क्या है इस कार की कीमत...

Tesla Roadster 2020- India TV Hindi Tesla Roadster 2020

न्यूयॉर्क: शानदार इलेक्ट्रिक कारें बनाने वाली कंपनी टेस्ला आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इस कंपनी ने दुनिया के एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन दिए हैं। इसकी इन्हीं कारों में से एक है Tesla Roadster (2020)। यह एक 4-सीटर स्पोर्ट्स कार है जिसे कंपनी 2020 तक मार्केट में उतारने वाली है। कार के लुक्स की बात करें तो यह पहली ही नजर में काफी खूबसूरत लगती है। आइए, अब बात करते हैं इस कार में ऐसा क्या है जिसने कार मार्केट में खासा हाहाकार मचाया हुआ है।

Tesla Roadster 2020

बात करें स्पीड की तो यह कार सिर्फ 1.9 सेकंड्स में 0-97 किमी/घंटा तक की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, 0-160 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में भी इस कार को सिर्फ 4.2 सेकंड्स लगते हैं। कार की टॉप स्पीड भी 400 किमी/घंटा से ज्यादा है। एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद यह इलेक्ट्रिक कार 1,000 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। Tesla Roadster (2020) ऑल-वील ड्राइव तकनीक से लैस है।

Tesla Roadster 2020

इस कार को सबसे पहले 16 नवंबर 2017 को हुए टेस्ला सेमी इवेंट के दौरान एक सरप्राइज के तौर पर पेश किया गया था। इस कार में 4 लोग बैठ सकते हैं और यह एक रिमूवेबल ग्लास रूफ के साथ आती है। इस कार में तीन इलेक्ट्रिक मोटर लगाए गए हैं, एक आगे और दो पीछे। टेस्ला के मुताबिक, कार की बैटरी 200 kWh की है। कार की एक और खास बात यह है कि इसके पिछले पहिए अगले पहियों के मुकाबले ज्यादा बड़े हैं। अब आते हैं कार की कीमत पर। आपको बता दें कि टेस्ला रोडस्टर की बुकिंग शुरू हो चुकी है। कार को बुक करने के लिए आपको 50,000 डॉलर (लगभग 32 लाख रुपये) चुकाने होंगे। कार की फाउंडर सीरीज की प्रस्तावित कीमत 2 लाख 50 हजार डॉलर (लगभग 1.6 करोड़ रुपये) है।

Tesla Roadster 2020

आपको बता दें कि टेस्ला ने 2008 में भी एक रोडस्टर उतारी थी जो कंपनी द्वारा पेश की गई पहली स्पोर्ट्स कार थी। इस कार का निर्माण कंपनी ने 2008 से लेकर 2012 तक किया था। उस कार ने 27 अक्टूबर 2009 को एक बार चार्ज होने के बाद 501 किमी तक की दूरी तय करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। उस दौरान कार की औसत गति 40 किमी/घंटा थी। हालांकि कंपनी के मुताबिक नई कार एक बार चार्ज होने के बाद लगभग 1,000 किमी तक की दूरी तय कर पाएगी।