A
Hindi News टेक न्यूज़ इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई 3 हजार से 8 हजार रुपए तक की कटौती

इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई 3 हजार से 8 हजार रुपए तक की कटौती

कई पुराने पुराने हैंडसेट्स या मॉडल्स की कीमत में कंपनियों ने कटौती की है। इस साल की शुरुआत में कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए, जो जल्द ही बाजार में मिलने लगेंगे।

Smartphones- India TV Hindi Smartphones

नई दिल्ली: कई पुराने पुराने हैंडसेट्स या मॉडल्स की कीमत में कंपनियों ने कटौती की है। इस साल की शुरुआत में कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए, जो जल्द ही बाजार में मिलने लगेंगे। नए स्मार्टफोन आने से पहले कुछ कंपनियों ने अपने मौजूदा स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती भी की है। आज हम जानने की कोशिश करते हैं कि किन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई कितनी कटौती:

नोकिया:  मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नोकिया ने 5 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। अब नोकिया 8 की कीमत 8000 रुपये कम हो चुकी है। स्मार्टफोन 36999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब यह फोन 28999 रुपये में बाजार में मिल रहा है। नोकिया 5 की कीमत में भी 1000 रुपये की कमी हुई है। नोकिया 5 की कीमत अब 12499 रुपये हो गई है।

मोटो:  मोटो जी5 प्लस, मोटो जी5एस और मोटो जी5एस प्लस की कीमत में भी कमी आई है। मोटो के स्मार्टफोन्स की कीमत में करीब 3,500 रुपये की कटौती हुई है।

सैमसंग: सैमसंग गैलेक्सी जे7 NXT, गैलेक्सी जे7 प्राइम, गैलेक्सी जे2 प्रो और गैलेक्सी जे2 की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है।

हॉनर: हॉनर 8 प्रो की कीमत में भी 4000 रुपये की कमी दर्ज की गई है। अब इसकी कीमत 25999 रुपये रह गई है।

वीवो: वीवो V7 फोन की कीमत 2000 रुपये कम होकर 16990 रुपये रह गई है। लॉन्चिंग के समय कीमत 18990 रुपये थी।