A
Hindi News टेक न्यूज़ सड़कों पर धूम मचाने आ रही है Royal Enfield की यह बाइक, जानें कीमत!

सड़कों पर धूम मचाने आ रही है Royal Enfield की यह बाइक, जानें कीमत!

Royal Enfield की इस मोटरसाइकिल में 648सीसी का पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है जिससे 47बीएचपी की ताकत और 52Nm तक टॉर्क पैदा होता है...

Royal Enfield Interceptor 650- India TV Hindi Royal Enfield Interceptor 650

नई दिल्ली: जब भी कम कीमत में दमदार बाइक्स की बात आती है, भारत में रॉयल एनफील्ड का नंबर सबसे ऊपर रहता है। बीते कुछ सालों में इस कंपनी की बाइक्स ने आम भारतीय के दिलों में अपनी जगह बना ली है। रॉयल एनफील्ड के बाइक्स की रीजनेबल कीमत और इनके दमदार परफॉर्मेंस ने इन्हें भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक बना दिया। रॉयल एनफील्ड फैमिली में एक और नया नाम है Interceptor 650 का। आइए, जानते हैं क्या खास है इस रॉयल एनफील्ड में...

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मोटरसाइकिल अप्रैल 2018 में भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। Royal Enfield Interceptor 650 की अनुमानित कीमत 3-3.50 लाख रुपये है। यह कीमत थोड़ी-बहुत ऊपर-नीचे हो सकती है, लेकिन इसमें बहुत ज्यादा अंतर नहीं होगा। Royal Enfield Interceptor 650 में 648सीसी का पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है जिससे 47बीएचपी की ताकत और 52Nm तक टॉर्क पैदा होता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक के फ्रेम की बात करें तो यह स्टील ट्यूब्यूलर डबल क्रैडल है।

Royal Enfield Interceptor 650

Royal Enfield Interceptor 650

Royal Enfield Interceptor 650 की लंबाई 2122mm, चौड़ाई 789mm, ऊंचाई 1165mm और ग्राउंड क्लियरेंस 174mm है। बाइक की सीट 804mm ऊंची है। इस बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 13.7 लीटर की है। बाइक के दोनों पहियों को डिस्क ब्रेक से जोड़ा गया है और दोनों ही पहियों में ऐंटि-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मौजूद है। ये विशेषताएं अमेरिका और कनाडा के लिए लॉन्च की गई बाइक के लिए है और भारत में इसमें थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है।